रिसीवर शिविर में हुयी बाल नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता 

हाथरस।मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में बाल नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा0 नीरज वार्ष्णेय रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दाऊजी जन्मोत्सव के संयोजक एवं कार्यक्रम संचालक अतुल आँधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन हाथरस, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान समन्वयक निशा अस्थाना एवं विशिष्ट अतिथि मणिकांत शर्मा मेला प्रभारी निरीक्षक, संजीव आँधीवाल उद्योग व्यापार मंडल, मेला सहायक रवि शर्मा, बाँकेविहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले रहे। जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय संयुक्त रूप से गोविंद भगवान मेलाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय एपेक्स, बीके भावना बहन, निर्णायक मंडल बन्दना वार्ष्णेय, करीना सिंघल, डा0 मधु शर्मा, राजकुमार माहौर, बर्षा वार्ष्णेय रहे।
         कार्यक्रम की शुरुआत में नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें सेंट जोन्स स्कूल के काव्य अग्रवाल ने प्रथम, आरुण्या गुप्ता और चिंकी वार्ष्णेय ने ग्रुप डांस में द्वितीय एवं शिया, धनिष्का, सुप्रिया, डिम्पल ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही गायन प्रतियोगिता में प्रारब्ध वार्ष्णेय ने प्रथम एवं अधिविक जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य व्यबस्था में आशू आँधीवाल, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सहसचिव धीरज वार्ष्णेय एड, केतन वार्ष्णेय कातिब, कुनाल गुड़ वाले, मुकेश जेवरी रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैलाश चंद्र एड., विशांत सोनी, ललित वार्ष्णेय एड, राजू वार्ष्णेय एड, अभिषेक गौतम, कुनाल वार्ष्णेय कुबरपुर वाले, धनंजय वार्ष्णेय विकास भवन, लक्ष्य वार्ष्णेय छतईया वाले, तुषार गौतम आदि उपस्तिथ रहे।
Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *