शासन के मंशानुरूप के जनपद के थाना परिसर में आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस
मीरजापुर। शासन मंशानुरूप जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण कर जन सामान्य को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के अहरौरा थाना में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। चुनार एसडीएम न्यायिक संजय कुमार यादव ने थाना अहरौरा में आयोजित थाना समाधान दिवस मे आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराएं। न्यायिक एसडीएम ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से मौके पर दोनो के पक्षों की उपस्थिति में मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र थाना अहरौरा पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा, एसएसआई राकेश सिंह, एसआई संजय सिंह, शेषमणि सहित कानूनगो संजीव पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, लेखपाल शनि वर्मा, प्रवीण कुमार आदि लोग रहे