टूण्डला तहसील में किसान सम्मान निधि के लाभ से किसान वंचित न रह जाएं इसलिए शुक्रवार को तहसील के सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 412 किसानों ने प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें खतौनी में नाम संशोधन कराने की प्रक्रिया को चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद उन्हें संशोधित खतौनी उपलब्ध करा दी जाएगी।
एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना। एसडीएम ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों का नाम बैंक खाता, आधार कार्ड और खतौनी में एक ही होना चाहिए। उसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है। किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन कराने में भी किसानों को बड़ी समस्या आ रही है। ऐसे किसान जिनके खतौनी में नाम अलग है जबकि आधार कार्ड में नाम अलग है। ऐसे किसानों की समस्या के निदान के लिए आज इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 412 किसानों ने अपने प्रार्थना पत्र जमा कराए हैं।