जनपद फिरोजाबाद टूंडला,मेआज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) का आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीएससी अधीक्षक सोनू चतुर्वेदी ने की।

बैठक में आयुष्मान कार्ड के अधिक से अधिक निर्माण पर बल दिया गया, ताकि मरीजों को लाइव लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉ. मंजू, डॉ. डी.एस. मौर्य, ( प्रवेंद्र रावत, पूनम कौशिक (कार्यक्रम प्रबंधक), अर्जुन सिंह (समस्त आशा संगिनी) तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

सीएमओ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के विस्तार से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने सभी डॉक्टरों व स्टाफ को निर्देश दिया कि कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और तेज़ किया जाए