फिरोजाबाद/06 दिसम्बर/सू0वि0/
सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 73 शिकायतें दर्ज—10 का मौके पर निस्तारण

जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रमेश रंजन ने की। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित तथा मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को अपनी समस्याओं के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता, प्राथमिकता और निर्धारित समय सीमा के भीतर करना अनिवार्य है।

समाधान दिवस के दौरान भूमि विवाद, पेंशन स्वीकृति, विद्युत आपूर्ति, विकास कार्यों सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। राजस्व से जुड़े मामलों के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान हिमायूंपुर निवासी राधा पत्नी संतोष कुमार ने राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने और नया राशन कार्ड जारी करने की शिकायत रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं दतौंजी कला निवासी डुमय्या पत्नी स्व. बालमुकुंद द्वारा चकमार्ग खाली कराने की समस्या रखी गई, जिस पर भी तत्काल पुलिस-राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण के आदेश जारी किए गए।

समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।