जसराना।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के आह्वान पर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी के निर्देशानुसार तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री अविनाश पाण्डेय जी के आह्वान पर शुक्रवार को कांग्रेसजनों द्वारा जसराना ब्लॉक परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन का आयोजन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष श्री यश दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संदीप तिवारी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा ने की।
धरने के दौरान कांग्रेसजनों ने जसराना ब्लॉक परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष यश दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी का नाम हटाकर मनरेगा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जब तक मनरेगा को उसके पुराने स्वरूप में पुनः लागू नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेसजन सड़क से लेकर संसद तक जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकारें हमेशा से ही गांधी जी के विचारों से नफरत करती रही हैं। आज गांधी जी के हत्यारों की विचारधारा वाले लोग सत्ता में बैठकर जनविरोधी नीतियां लागू कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य चंद्रकांत यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों व मजदूरों का लगातार दमन कर रही है। कोविड काल में मनरेगा ने मजदूरों को उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार उपलब्ध कराया, लेकिन आज उसी योजना को कमजोर कर उसकी गारंटी समाप्त की जा रही है, जो किसानों और मजदूरों पर सीधा प्रहार है।
एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं आगरा मंडल प्रभारी संत कुमार तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज भटेले ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ मजदूरों, किसानों और असहाय लोगों की लड़ाई लड़ता रहेगा, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने
“मनरेगा को पुनः लागू करो”,
“मजदूरों को काम की गारंटी वापस दो”,
“केंद्र की जनविरोधी सरकार नहीं चलेगी”,
“बापू तेरा यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”
जैसे नारे लगाए।
धरना-प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष यश दुबे, चंद्रकांत यादव, मनोज भटेले, संत कुमार, पूर्व सचिव अनिल जाटव, नगर महासचिव एवं कोषाध्यक्ष दिवाकर, अमर सिंह, गुरदीप सिंह, पंकज, डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी विजय शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विभूति सिंह बघेल, गुलशन शर्मा, रामेन्द्र चक, प्रवीन बघेल, हरिओम, जतिन यादव, प्रांजल यादव, कुलदीप यादव, मोहित यादव, शिवम यादव, बिट्टू यादव, अंकुल यादव, रामू यादव, राहुल कश्यप, रोहित कुमार, दिनेश, अचल प्रताप, सौरभ, अभिषेक यादव, अभिषेक पचौरी, ताराचंद्र, कान्हा पंडित, गोपाल पंडित, धीरज, संग्राम यादव, अमन यादव, रंजेश यादव, धीरज यादव, विमल यादव, विमलेश यादव, भेरू सिंह, लव प्रतीक, कुंवर पाल सिंह, बेताल सिंह, बेनीराम श्रीवास्तव, टिंकू, रजनीश शर्मा, दरवेश, नितिन कुमार, शैलेश कुमार, धीरेंद्र दिवाकर, वरुण कुमार, टीटू गौतम कुमार, सुंदरलाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।