गो सेवा आयोग के सदस्य ने बुधवार को विभिन्न गोशालाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गोवंशों के सर्दी से बचाव करने के निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने पर जोर दिया।
गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय सबसे पहले दोपहर पौने दो बजे टीकरी गोशाला पहुंचे। जहां मौके पर हरा चारा नहीं मिला। गोवंशों को आलू खिलाए जा रहे थे। उसके बाद उन्होंने जटई, गढ़ी भक्ति और नगर पालिका द्वारा स्टेशन रोड पर संचालित गोशाला का भी निरीक्षण किया। जहां कुछ कमियां मिलीं जिन्हें दूर करने के निर्देश गोशाला संचालकों को दिए गए हैं। टीकरी के पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि गोशाला में सभी व्यवस्थाएं तो ठीक थीं, लेकिन हरा चारा अभी छोटा होने के कारण नहीं था। कुछ दिन में हरा चारा बढ़ा हो जाएगा। तब गोवंशों को खिलाया जाएगा। गो सेवा आयोग के सदस्य ने बताया कि गोशालाओं में गोवंशों की बेहतर देखरेख करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। गोशालाओं में गोवंशों के लिए सात दिन का चारा उपलब्ध रहना चाहिए। इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन भी उपस्थित रहे।