महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध: आईएमए प्रेसिडेंट डॉ पूनम अग्रवाल ने कहा- समाज को बदलने की जरूरत

फिरोजाबाद। भारत में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, जिसमें बलात्कार जैसे जघन्य अपराध शामिल हैं। आईएमए प्रेसिडेंट डॉ पूनम अग्रवाल ने इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा कि समाज में अक्सर पीड़िता को ही दोषी माना जाता है और उसे ही बुरा कहा जाता है।

उन्होंने कहा, “जब किसी लड़की के साथ बलात्कार होता है, तो समाज उसका साथ देने की जगह उसे ही दोषी मानता है और बुरा बोलता है।” उन्होंने आगे कहा, “बलात्कार के कोई कारण नहीं होते हैं, यह सिर्फ बलात्कारी की सोच पर निर्भर करता है।”

डॉ पूनम अग्रवाल ने यह भी कहा कि हमें बेटियों की जगह बेटों को संस्कार देने होंगे ताकि रेप जैसे जघन्य अपराधों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा, “हमें अपने समाज को बदलने की जरूरत है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।”

इस मुद्दे पर डॉ जफर आलम ने भी अपनी राय व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं को आजादी से जीने का अधिकार होना चाहिए और उन्हें गलत ठहराने की जगह समाज को बदलने की जरूरत है।

Author Profile

Sk Chittodi
Sk Chittodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *