मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर भगवती देई क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से आजीज कटर प्लांट संचालकों ने सोमवार को बिजली विभाग के एक्सियन को पत्रक देकर लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया।
कटर प्लांट संचालकों ने एक्सियन गौरव मिश्रा को बताया कि पिछले आठ महीने से विद्युत उपकेंद्र जंगल महाल के सोनपुर फीडर पर लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे कट्टर प्लांट की मशीन नहीं चल पा रही हैं और व्यवसाय में काफी नुकसान व्यवसाईयों को उठानी पड़ रही है ।
जबकि विभागीय अधिकारियों जे ई, एसडीओ द्वारा वसुली का निरंतर दबाव बनाया जाता है।
और लाइन काटने की धमकी दी जाती है।
कटर प्लांट संचालकों ने कहा कि अगर लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नही निकला तो हम ब्यवसाई आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।
पत्रक देने वालों में नीरज पांडेय, दीपक सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, सुरेश पांडेय, विनोद गुप्ता, सुनील बिहारी, सतीश सिंह, राम सजीवन मौर्य, विपिन यादव, हृदय नारायण सिंह, सहित अन्य कटर प्लांट संचालक उपस्थित रहे।