फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मदावली में बुधवार देर रात जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि धर्मवीर और लालजीत नामक दोनों चचेरे भाइयों के बीच खेत की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दो दिन पहले लालजीत ने खेत की मेड जोत ली थी, इसी बात पर नाराज़ धर्मवीर बुधवार रात लालजीत के घर शिकायत करने पहुंचा, जहां कहासुनी के दौरान लालजीत ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मवीर को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद था। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी लालजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है और उसकी तलाश जारी है।

