शिक्षक दिवस पर डीआईओएस फिरोजाबाद ने अश्वनी जैन को किया सम्मानित


फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, सिविल लाइन दबरई पर जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार ने श्री महावीर दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन को शिक्षा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र को प्रदान करके सम्मानित किया।
धीरेन्द्र कुमार ने सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बताया कि अश्वनी कुमार जैन द्वारा विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प को विद्यार्थियों के मध्य अत्यंत सार्थक ढंग से किया जा रहा है। जिसमें जनपद के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शित कर रहे हैं। वर्तमान में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में जिला सह नोडल अधिकारी के रूप में भी विद्यार्थियों के नामांकन हेतु अथक प्रयासरत हैं। श्री जैन का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 की जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया था।
अश्वनी कुमार जैन ने जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, राजकीय हाई स्कूल सिविल लाइन के प्रधानाचार्य यतेन्द्र कुमार, प्रोफेसर श्रीमती संध्या द्विवेदी, जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक साथियों एवं मीडिया वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि विद्यार्थियों को विज्ञान एवं अन्य सभी विषयों से सम्बंधित प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग कराकर उनकी कार्य करने की क्षमता में वृद्धि करें।
इस अवसर पर डॉ सुनील यादव, कौशलेन्द्र मिश्रा, सोनवीर सिंह राठौर, रक्ष पाल सिंह,महीपाल सिंह, सुरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, मुकेश शुक्ला, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Author Profile

Sk Chittodi
Sk Chittodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *