फिराजाबाद। ए.एम कासमी वेलफेयर सोसाईटी के द्वारा मदीना कालोनी में एक कैंप लगाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित अखिलेश शर्मा एवं थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान वहा मौजूद जरूरतमंद लोगो को कम्बल प्रदान किये गय। सोसाईटी के अध्यक्ष ए.एम कासमी ने कहा कि हम सर्दी में बिना कम्बल किसी को भी नही सोने देगे,ं जिस किसी को भी मदद की जरूरत हो तो वह हम से मिले हम हर समय जरूरतमंद लोगो की सेवा के लिय तैयार है। अखिलेश शर्मा ने कहा कि जल्दी इसी तरह अस्पताल में मरीजों को कम्बल वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। हम साभी को मिल कर एक दूसरे की मदद करने के लिये आगे आना जाहिये। इस दौरान अलकाब निजाम पार्षद, हाजी शादाब, नायाब, राजकुमार किसान यूनियन भानू, माज नजीब, हसनैन मौजूद रहे।