फिरोजाबाद। आज जिला ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) फिरोजाबाद द्वारा नगला बरी स्थित वंशिका प्लाजा मेडिसिटी पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से सुनियोजित तरीके से ब्राह्मण समाज पर हमले हो रहे हैं, उसे जिला ब्राह्मण महासभा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जलेसर रोड स्थित गणपति फिलिंग स्टेशन पर कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले की जिला ब्राह्मण महासभा घोर निंदा और भर्त्सना करती है।
संदीप तिवारी ने प्रशासन से मांग की कि इस प्रकरण की शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो जिला ब्राह्मण महासभा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रेस वार्ता में जिला महासचिव पंडित दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि किसान यूनियन के नाम पर कुछ लोग आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं और अराजक माहौल बना रहे हैं। ऐसे तत्वों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तथा उनके संगठन का पंजीकरण रद्द किया जाना चाहिए।
प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष पंडित प्रदीप शर्मा (गुड्डा पहलवान), पंडित सुनील वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष पंडित राघवेंद्र शर्मा (टेनी), परशुराम सेना के पूर्व अध्यक्ष पंडित मनोज भटेले, नगर महामंत्री पंडित आशीष दीक्षित, पंडित अश्वनी शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

