जनपद स्तरीय किसान मेला/अन्न महोत्सव का कृषि मंत्री कृषि, मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले एवं मंत्री श्रम एवं सेवायोजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

मीरजापुर। जनपद स्तरीय किसान मेला/अन्न महोत्सव-2024 कार्यक्रम का आयोजन पं0 राम किंकर उपाध्याय विद्यापीठ, कछवां, विकास खण्ड- मझवां, मीरजापुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही, मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल एवं मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उ0प्र0 शासन व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं यथा- पी0एम0 किसान सम्मान निधि, पी0एम0 कुसुम योजना, कृषि यंत्र इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बताया गया कि पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बीज, उर्वरक एवं कृषि रसायन उपलब्ध है कही किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। कृषकों की आय दोगुनी करने हेत उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न योजना संचालित की जा रही है जिसका कृषक भाई लाभ उठाकर लाभान्वित हो रहे है। साथ ही बताया गया कि सोलर पम्प का बुकिंग का पोर्टल 04 अक्टूबर 2024 से खुल रहा है। जो किसान भाई सोलर पम्प लगवाने के लिए इच्छुक हो वह अपना आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चारा काटने की मशीन से लेकर सभी कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत अनुदान कृषको को प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि में कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु पोर्टल को प्रारंभ किया जा रहा है किसान भाई पोर्टल के माध्यम से अपना आनलाइन आवेदन करें, आवेदन के पश्चात यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो उनकी लाटरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराई जाएगी। लाटरी में जिस किसान भाई का नाम आएगा उसको बिना किसी भेदभाव के उसको अनुदान मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 07 वर्षों में जनपद मिर्जापुर के 62 लोगों को अनुदान के तहत ट्रैक्टर मिला है, इन सभी 62 लोगों को 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया गया है। मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप, आशीष पटेल द्वारा कृषकों से चर्चा करते हुए बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों की आय दोगुनी करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है तथा कृषि मंत्री से मांग किया कि पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मझवां विधान सभा के किसी गांव को चयनित किया जाए। मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले ने कहा मिर्जापुर में किसान सम्मन निधि के 373800 लोगों को किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं तथा हमारी सरकार ने 964 करोड रुपए अब तक मिर्जापुर जनपद को किसान सम्मान निधि में प्रदान कर चुकी है और विशेषकर मंझवां विधानसभा के लिए 67000 किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और 118 करोड़ हमारी सरकार ने मझवा के किसान भाइयों को प्रदान कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान कृषि कल्याण केंद्र 09 विकास खंडों में निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से तीन बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि 06 शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन छूटे हुए विकास खण्डो में भी मंत्री कृषि से निवेदन करूंगा कि उन विकास खण्डोे में भी किसान कल्याण केंद्र का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा इतना ही नहीं मिर्जापुर जनपद को कृषि मंत्री ने विशेष अनुदान दिया है कृषि यंत्रीकरण में 7.44 करोड़ रूपया अब तक अनुदान दिया गया है और यह अन्य जनपदों की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आज सभी योजनाओं को आनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं कृषि मंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने जिस प्रकार से कृषि की सभी योजनाओं को आनलाइन कर दिया है, जिससे जिसका नंबर लाटरी में आएगा उसी को उसे योजना का लाभ मिलेगा इसमें किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने उन फसलों के लिए भी तमाम तरह के बीजों के वितरण के लिए प्रयास किया है जो फसले किसानों के जीवन उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने मिर्जापुर जनपद को बहुत कुछ दिया है कृषि मंत्री के द्वारा कई पायलट प्रोजेक्ट लाया गया है मनी मंत्री से आग्रह है कि मझवा विधानसभा में भी गंगा किनारे के लोग जो कृषि पर आधारित जनसंख्या है उनमे थोड़ा अनुभव की कमी है विशेष कर मंझवा विकासखंड में भी एक पायलट प्रोजेक्ट प्रदान किया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर द्वारा उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि कृषकों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली, सब्सिडी पर बीज एवं कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कृषकों कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों ने आजादी की लड़ाई इस बात के लिए लड़ी हमारा देश आजाद होगा और हम आगे बढ़ेंगे खेतों और खलिहानों में अपनी फसल पैदा कर सके और हमारे जीवन में खुशहाली आए इसलिए उन्होंने आजादी की लड़ाई को लड़ा। उन्होंने कहा कि आज किसान और उसकी जिंदगी किस तरह से आगे बढ़ी है यह आपसे बेहतर और कौन जान सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को आप सभी ने जो सेवा करने का अवसर प्रदान किया है वह निरंतर आपके हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने का विचार कर रही है।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार द्वारा उपस्थित किसानों को विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनओं के बारे में तथा उन पर अनुदान के बारे में भी बताया गया तथा इच्छुक कृषक भाई कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन करके अनुदान पर कृषि यंत्र, बीज, सोलर पम्प इत्यादि प्राप्त कर सकते है। डा0 श्रीराम सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा, मीरजापुर द्वारा उपस्थित किसानों को गाजर घास से होने वाले नुकसान व उसके नियंत्रण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। डा0 सुधीर श्रीवास्तव, जनपद सलाहकार द्वारा उपस्थित कृषकों को श्रीअन्न (मिलेट्स) की खेती व उसके महत्व बारे में विस्तार से बताया गया तथा आवाह्न किया गया कि आपलोग मिलेट्स की खेती करके अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते है। श्री कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा जैविक खेती पर विस्तार से बताया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सोलर पम्प, पी0एम0किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर/फार्म मशीनरी बैंक में प्रतिकात्मक चाभी वितरण व तोरियाध्सरसो मिनीकिट का वितरण किया गया। सोलर पम्प प्रमाण पत्र वितरण में शारदा प्रसाद आर्य, लालमनी, शिवराज, प्रभावती देवी, विशाल सिंह, पी0एम0 किसान में राकेश कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, बलवन्त सिंह, शिवचरन को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। फार्म मशीनरी बैंक योजना में में0 जैविक आर0एस0 बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 एवं सीखड़ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर में रविन्द्र एवं मनीष कुमार को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया गया। तोरियाध्सरसो मिनीकिट वितरण में सुखराज पटेल, दशरथ सिंह, वंशराज यादव, संजय दूबे, भोलानाथ, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, रामप्यारे, राकेश कुमार पाण्डेय, शिवपूजन मिश्रा इत्यादि लोगों को वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल,विधायक छानबे रिंकी कोल, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष व कृषि विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में लगभग 2000 कृषक उपस्थित रहें तथा समस्त विभाग व एफ0पी0ओ0 द्वारा आकर्षक स्टाल भी लगाया गया तथा कृषि विभाग द्वारा स्टाल वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 139

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *