फिरोजाबाद/27 नवम्बर/सू0वि0/
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला जज डॉ. बब्बू सारंग के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बंदियों के स्वास्थ्य की स्थिति, स्वच्छता व्यवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता का विस्तार से मूल्यांकन किया।

जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों के उपचार, मेडिकल चेकअप एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाए। संयुक्त निरीक्षण के दौरान जेल परिसर एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई।

अधिकारियों ने बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।