हाथरस । श्री दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ किला परिसर स्थित मंदिर में श्री दाऊजी महाराज का पूजन एवं महाभिषेक विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहाुदर, उप जिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा, क्षेत्रा अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, पत्रकार बंधु शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। श्री दाऊजी जन्मोत्सव के संयोजक अतुल आँधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस एवं सुनील कुमार वर्मा अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन हाथरस रहे। जिन्होंने इस कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। हाथरस के विद्वान शोभित त्रिपाठी व जीतू वेदपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की। उनके साथ मथुरा से पधारे माधव देव गुरु एवं दीपक चतुर्वेदी मंदिर सेवायत चतुर्वेदी यतीश चंद्र, दिनेश चंद्र, प्रवेश चंद्र, झल्लू गुरु, अक्षय, दीपू व सुनील चतुर्वेदी ने भी पूजा अर्चना करायी। कार्यक्रम की व्यवस्था मे प्रमुख रूप से बाँकेबिहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, शम्भूनाथ पुरोहित, धीरज बार्ष्णेय एड., आशू आँधीवाल, डा0 नीरज बार्ष्णेय, मुकेश जेवरी, कुनाल गुड़ वाले, छोटू पत्रकार, अनिल कश्यप, ध्रुव अपना वाले, धन्नू रहे जिन्होने व्यवस्था को बनाये रखा।