जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर वर्कशाप/स्टोर का किया आकस्मिक निरीक्षण

अधिक जलने वाले ट्रांसफार्मर की क्षेत्रावार सूची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

आवेरलोडिंग/अवैध कनेक्शन के कारण ट्रांसफार्मर जलने पर सम्बन्धित लाइनमैन व अवर अभियन्ता पर करे कार्यवाही

मीरजापुर। विगत दिनों आयोजित किसान दिवस में उपस्थित कृषको के द्वारा क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर की जलने एवं मरम्मत के बाद पुनः जलने/खराब होने की शिकायत की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज दोपहर लगभग 01ः30 बजे पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशाप/स्टोर में पहुंचकर कार्य प्रणाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खराब ट्रांसफार्मर की सूचना पर तिथिवार दर्ज रजिस्टर का परीक्षण किया तथा ट्रांसफार्मर के मरम्मत एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बताया गया कि अधिकांश रूप से 10 से 15 के0वी0ए0 के अधिक ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप ने बताया कि दीपनगर मड़िहान एवं हलिया क्षेत्र में अधिक ट्रांसफार्मरों की जलने शिकायत व मरम्म्त हेतु प्राप्त हुए है उन्होंने बताया कि एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत लगभग 06 दिन में होता है। उन्होंने बताया कि नए ट्रांसफार्मरों की डिमांड के पश्चात 97 ट्रांसफार्मर विभिन्न भार क्षमता के विभाग द्वारा प्राप्त हुए है जबकि अभी भी 150 नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता व मौके पर उपस्थित मुख्य अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र से अधिक ट्रांसफार्मर जलने की शिकायते प्राप्त हो रही है वहां पर आवेरलोडिंग/अवैध कनेक्शन की जांच की जाए यदि ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफर्मर जलते है तो सम्बन्धित क्षेत्र के अवर अभियन्ता व लाइनमैन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद से प्राप्त विगत दो महीने के ट्रांसफर्मरों के खराब होने की सूचना तिथिवार उपलब्ध कराते हुए यह भी उल्लेख किया जाए कि वह ट्रांसफार्मर किन कारणों से जले है/खराब हुए हैं। यह भी अवगत कराए कि विगत दो माहो में किस ट्रांसफर्मर की किस तिथि को सूचना प्राप्त हुई मरम्मत हेतु किस तिथि को स्टोर में इन्ट्री किया गया तथा मरम्मत के बाद किस तिथि को यहां से निगर्त किया गया विस्तृत क्षेत्रवार सूचना प्रारूप बनाकर उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जिस ट्रांसफार्मर की खराब होने की सूचना व स्टोर में इन्ट्री पहले होती है रोस्ट बनाते हुए उसी को पहले क्रमवार लगाया जाए। जिलाधिकारी ने मड़िहान क्षेत्र में एक अन्य मिनी वर्कशाप/स्टोर निर्माण हेतु स्टीमेट सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कनेक्शन अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो रहे क्षमता वृद्धि किया जाए। स्टोर में ट्रांसफार्मर मरम्मत हेतु वर्कस/तकनीकी सहायकों की संख्या की जानकारी करने पर बताया गया कि कुल लगभग 23 वर्कस कार्यरत है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनकी संख्या और बढ़ाया जाए निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ट्रांसफार्मर मरम्मत किए जाने के तरीके आदि के बारे में निरीक्षण कर जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप उपस्थित रहें।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *