फिरोजाबाद। श्री नारायण दिव्यंग सेवा समिति द्वारा 7 6 व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगजन तिरंगा रैली का आयोजन किया,  रैली पीडी जैन जैन इंटर कॉलेज गेट से शुभारंभ  हुई। समाज सेवक बबलू राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली एसआरके कॉलेज डाकखाना चौराहा चौकी गेट झगडे़ेश्वर बगीची पर समाप्त हुई वहीं जाकर सभी मेहमानों एवं पदाधिकारी दिव्यांगजन द्वारा ध्वजारोहण किया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कुछ दिव्यांगों ने अपनी समस्या समिति प्रदेश अध्यक्ष को सुने जैसे की पेंशन नहीं आना ऑफिस में परेशान करना सभी दिव्यांग जिन्होंने बड़ी धूमधाम से तिरंगा रैली का आनंद लिया सभी दिव्यांग जनों को मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम कार्यक्रम में इंजीनियर एसएससी अग्रवाल बबलू राठौर भाजपा नेता प्रमोद बघेल रामगोपाल समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति कहा जिन दिव्यांग जनों को कृत्रिम आवश्यकता है वह अपना रजिस्ट्रेशन कराने जैसे कैलीपर बैसाखी हाथ एवं पैर लगवाने हैं तो अपना आधार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र आधार आय प्रमाण पत्र और  दिव्यांगजनों को महाकुंभ में जाना चाहते  है उनके लिए महाकुंभ  प्रयागराज में रहने खाने स्नान करने की सारी व्यवस्था महाकुंभ में रखी गई है वह संपर्क करें प्रदेश सचिव दिनेश चंद्र राठौर महासचिव श्रीलाल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश आर्य कमल सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमारी मीना डॉ नवीन विद्यार्थी रविकांत महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता समस्त टीम ने सभी मेहमानों का दिव्यांगजनों का आभार प्रकट किया ।