मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजडीह के पास ऑटो व साईकिल के भिड़ंत में ऑटो पलट गई जिसमें साईकिल सवार सहित ऑटो में बैठे कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार की सुबह ऑटो पर सवारी बैठाकर अहरौरा से रामनगर (टेंगरा मोड़) वाराणसी की तरफ जा रही थी तभी थाना क्षेत्र के मुजडीह हाइवे के पास सामने से आ रही साईकिल सवार युवक ऑटो में भिड़ं गई और साइकिल सवार युवक सहित ऑटो में बैठे कुल सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भिजवाया इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल सुनीता पत्नी विजय कुमार (35) वर्ष, विजय कुमार पुत्र रामप्रसाद (45) वर्ष निवासी गोरवा दिलौली थाना दिसराना जिला फिरोजाबाद और साईकिल सवार युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। और जानकी पुत्री विजय कुमार (6) वर्ष निवासी गोरवा दिलौली थाना दिसराना जिला फिरोजाबाद, सुलेखा पत्नी धीरज (30) वर्ष, राजा पुत्र धीरज (3) वर्ष, अनिता पुत्र धीरज (5) वर्ष, अर्जुन पुत्र स्वर्गिय हिरावन (60) वर्ष निवासी धारा मठना थाना जमालपुर मीरजापुर की हल्की चोट आने से सुरक्षित घर भेज दिया गया। पुलिस ऑटो को पकड़कर थाने ले आई।
Author Profile
Latest entries
- MirzapurSeptember 10, 2024आगामी 02/03 अक्टूबर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- MirzapurSeptember 10, 2024मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
- MirzapurSeptember 10, 2024स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओ को आनलाइन आवेदन कराने हेतु अध्यापको को किया गया प्रशिक्षित
- MirzapurSeptember 9, 2024पुलिस द्वारा दो नफर को वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल