फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के शौ शैया महिला अस्पताल में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. योगेश गोयल, सीएमएस डॉ. नवीन जैन ,डॉ एल के गुप्ता और एचओडी डॉ. प्रेरणा जैन ने महिलाओं के यौन एवं प्रजनन अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज में खुले संवाद के जरिए महिलाओं की समस्याओं को सामने लाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना आवश्यक है। गर्भनिरोधक उपायों को लेकर भेदभाव पर भी चिंता जताई गई। जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग की गई।
