नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं स्वाबलंबन के साथ साथ बीर बाल दिवस व मेडिटेशन के प्रति किया जागरूक और पोस्टर प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों का किया उत्साह वर्धन
फिरोजाबाद । वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिवक्ता प्रवीन भटनागर की अध्यक्षता में जन आधार कल्याण समिति के प्रथम संरक्षक हरीशचंद्र शर्मा की तृतीय पुण्य तिथि, शहीदी सप्ताह, बीर बाल दिवस एवं संस्था कोषाध्यक्ष की बेटी कनिका शर्मा के जन्म दिन और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की जन्म शताब्दी व क्रिसमस डे सप्ताह के अवसर पर मिशन शक्ति फेज 0.5 के तहत ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, धर्म गुरु ज्ञानी करनैल सिंह एवं नगर निगम फिरोजाबाद के कर निर्धारण अधिकारी/ मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी नीरज पटेल सहित चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, समाज सेविका अनम अकाशा, मोहिनी शर्मा, बीके खुशी, संस्था सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, टीबी चैंपियन शालिनी सागर, विद्यालय के प्रबंधक अशोक शर्मा और सोनम सागर ने पोस्टर प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागी बाल कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन हेल्प नंबर 1090, डायल 112, घरेलू हिंसा 181, साइबर क्राइम 1930 व अन्य हेल्प लाइन नंबरों तथा शालिनी सागर ने टीबी रोग के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान धर्म गुरु ज्ञानी करनैल सिंह ने गुरु गोविंद साहब के साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत, शौर्य व बलिदान तथा बीके खुशी ने मेडिटेशन के विषय में विस्तार से बताया।