फिरोजाबाद में हाईटैक नर्सरी की स्थापना

कृषकों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण पौध

फिरोजाबाद: जिला उद्यान अधिकारी डा. संजीव कुमार वर्मा ने जनपद के सब्जी उत्पादक कृषकों को सूचित किया है कि अत्यधिक वर्षा और ओलावृष्टि के कारण पौध तैयार करने में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राजकीय पौधशाला, सिविल लाइन, फिरोजाबाद में हाईटैक नर्सरी स्थापित की गई है।

हाईटैक नर्सरी की विशेषताएं

  • अत्याधुनिक तकनीकी की मशीनों का उपयोग
  • संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग
  • कोकोपिट ट्रे में बीज की बुवाई
  • गुणवत्तापूर्ण पौध उत्पादन

पौध प्राप्त करने के तरीके

  1. कृषक द्वारा बीज देकर पौध उत्पादन कराने पर दर रुपये 1/- प्रति पौध
  2. विभाग द्वारा बीज बुवाई कराने के उपरांत तैयार पौध की विक्रय दर रुपये 2/- प्रति पौध

पौध उत्पादन के लिए उपलब्ध सब्जियां

  • टमाटर
  • शिमला मिर्च
  • मिर्च
  • बैंगन
  • फूलगोभी
  • पातगोभी

संपर्क जानकारी

श्री रणदीप सिंह, स०उ०नि० / प्रभारी हाईटैक नर्सरी
मोबाइल नंबर: 8630933211

इच्छुक कृषक पौध उत्पादन कराने अथवा उत्पादित पौध प्राप्त करने हेतु श्री रणदीप सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *