मीरजापुर 07 दिसम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद मीरजापुर में लुम्बिनी-दुद्धी राज्य मार्ग संख्या-5 के कि0मी0 310-311 में गंगा नदी पर निर्मित शास्त्री सेतु पर माइको सरफैसिंग कार्य किये जाने हेतु दिनांक 09.12.2024 को प्रातः 8.00 बजे से दिनांक 13.12.2024 की रात्रि 8.00 बजे तक सेतु पर मात्र मोटर साईकिल, कार, चार पहिया पिकअप एवं एम्बुलेन्स का आवागमन हेतु आदेश जारी किये जाते है। उपरोक्त तिथियों में अन्य समस्त प्रकार के वाहन (ट्रक, बस इत्यादि) का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।