हाथरस। अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन ,भंडारण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान* के अंतर्गत जनपद में सिकंदराऊ अंतर्गत संदिग्ध ग्राम कंजर बस्ती कासगंज रोड व कंजर बस्ती एटा रोड साथ ही विभिन्न संदिग्ध अड्डों, ढ़ाबों पर दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार की आवेध शराब की बरामदगी नहीं हुई। कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक योगेश यादव अलीगढ़ प्रवर्तन अलीगढ़ व आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान क्षेत्र -3 सिकंदरा राऊ हाथरस मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।