मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र निवासी होमगार्ड रामकरन ने 60 वर्ष पूर्ण करते हुए सोमवार को विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। सोमवार को यातायात कार्यालय में उनकी विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बताया गया कि रामकरन ने बेदाग रहते हुए विभाग में जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आपने कार्यकाल को समाप्त किया। पिछले तीन साल से वह यातायात कार्यालय में सेवा दे रहे थे। जहां यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडेय द्वारा उनको सम्मानित करते हुए विभाग से विदाई दी गयी। इस दौरान टीएस आई रणजीत कुमार तिवारी, बीओ सन्तोष शर्मा, बीओ मनोज सिंह, बीओ मनोज उपाध्याय, बीओ प्रमोद कुमार, एसीसी लखन्दर प्रसाद, अशोक कुमार मिश्रा, छविराम समेत होमगार्ड के अन्य जवान मौजूद रहे।