शिकोहाबाद में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, 5 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, मौके पर पहुंचे आई जी दीपक कुमार

फिरोजाबाद: जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नौशहरा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया जब दीपावली की तैयारी को लेकर बनाए जा रहे पटाखों में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस भयंकर विस्फोट में लगभग एक दर्जन से अधिक मकान धराशाई हो गए और दो दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

विस्फोट की आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी

विस्फोट इतना भयंकर था कि इसकी आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद तब्दील हुए मकानों के मलबे में दो दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सौरभ दीक्षित सहित क्षेत्रिय पुलिस व जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

मृतकों की संख्या 5, घायलों की संख्या दो दर्जन से अधिक

अभी तक मलबे से पांच लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जिनमें, एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्ची भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन से अधिक बताई जा रही है।

मृतकों का विवरण

  1. मीरा देवी (45 वर्ष), पत्नी महेश, निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद
  2. गौतम कुशवाह (16 वर्ष), पुत्र जगदीश, निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद
  3. अमन कुशवाह (17 वर्ष), पुत्र महेश, निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद
  4. अभिनय (2 वर्ष), पुत्र धर्मेंद्र, निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद
  5. इच्छा (3 वर्ष), पुत्री धर्मेंद्र, निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद

जांच और कार्यवाही

आगरा आईजी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से चार की मौत हुई है, जबकि छह का इलाज चल रहा है। बताया कि गांव के बाहर पटाखा गोदाम की परमिशन ली गई थी, लेकिन यह गांव के अंदर था। पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *