फिरोजाबाद।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव दोकेली में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही दिन में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। एक भाई की मौत बीमारी से हुई, जबकि दूसरे की जान ट्रेन की चपेट में आने से चली गई।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय कपिल सिंह, पुत्र स्वर्गीय ज्ञान सिंह, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। गुरुवार को उनका निधन हो गया, जिससे परिवार में मातम छा गया।

इसी बीच, कपिल सिंह के बड़े भाई राजू उर्फ राजेश (45 वर्ष) को जब छोटे भाई की मौत की सूचना मिली, तो वे जल्दबाजी में घर लौट रहे थे। गांव दोकेली के पास रेलवे लाइन खंभा नंबर 7/25, भजनलाल के ट्यूबवेल के पास रास्ता पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार पर एक ही दिन में दोहरी त्रासदी टूटने से गांव में शोक और सदमे का माहौल बना हुआ है।