फिरोजाबाद : ना सड़क ना पानी आखिर क्या है बार्ड न0 18 के विकास की कहानी

शहर फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी नगर निगम फिरोजाबाद का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। लेकिन शायद इसमें आये दिन खामियाँ खुल कर सामने आ ही जाती है। आज जब हमारी SKH न्यूज़ टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची तो नगर निगम के बार्ड न0 18 की स्थिति सामने आ गयी, जहाँ लोग सड़क निर्माण को लेकर आये दिन जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटाते हैं लेकिन समाधान ना के बराबर ही होता है। दूसरी तरफ मुख्यतः फिलहाल की समस्या पानी की बनी हुई है सोफीपुर रेलवे पुल के समीप बस्ती में लगभग 8 दिन पानी नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है लोगों को पीने के लिए पानी भी पड़ोस के क्षेत्र से लाना पड़ रहा है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों पानी की सप्लाई बंद की जा रही है क्यों नहीं कराया जा रहा है सड़क निर्माण जो हमारी SKH न्यूज़ टीम ने ग्राउंड जीरो पर लोगों से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने अपना दुःख बयां किया और कहा कि ना सड़क और ना पानी हम बताते हैं आपको वार्ड नंबर 18 में होने वाले विकास कार्य की कहानी, ना तो बनी सड़क ना ही सप्लाई हुआ पानी, इन शब्दों में लोगों का दर्द सीधा नजर आ रहा है लोगों का साफ तौर पर कहना है कि हम कई बार पार्षद साहब के पास गए तो कई बार विधायक जी के पास भी गए लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन ही दिया । हम मीडिया के माध्यम से उन जनप्रतिनिधियों का ध्यान अपनी समस्या की ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि वह हमारी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें। इस दौरान विमल कुमार, रामदास, लोटन सिंह, गोरेलाल, श्यामवीर वर्मा, बब्बन प्रजापति, राम सेवक, संजय वर्मा, वीरेंद्र कुमार, सूरज कुमार आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे        ।                                       

ब्यूरो रिपोर्ट SKH न्यूज़ फिरोजाबाद

 

skhnews.in
skhnews.in
Articles: 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *