फिरोजाबाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, दो आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 4 सितंबर 2024 – थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने एक हत्या की घटना का सफल अनावरण किया है, जिसमें अभियुक्ता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्ता हीना (काल्पनिक नाम) और उसके प्रेमी सलमान वेग ने मिलकर हीना के पति रजीउद्दीन की हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि रजीउद्दीन की शादी हीना के साथ 10 साल पहले हुई थी, लेकिन हीना के सलमान के साथ अवैध संबंध थे। रजीउद्दीन ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद हीना और सलमान ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने अभियुक्ता हीना और सलमान को नगला बरी चौराहा से आगे सर्विस रोड पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नीद की गोली और अल्प्राक्स की गोली बरामद की।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

Author Profile

Sk Chittodi
Sk Chittodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *