फिरोजाबाद : सी ०एल० जैन महाविद्यालय फिरोजाबाद में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण व माल्यार्पण किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महावीर जैन जी, सचिव श्री प्रवीण भटनागर जी, पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल यादव जी, श्री दिव्यांश जैन जी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वैभव जैन जी, सभी शिक्षक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।इस अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की थीम पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई ,जिसमें अनुष्का उपाध्याय ने प्रथम तथा हिमांशी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एन०सी०सी के छात्र-छात्राओं ने स्वभाव स्वच्छता तथा संस्कार स्वच्छता की थीम पर एक गीत सुनाया तथा महाविद्यालय के ग्राउंड की सफाई की ।प्राचार्य महोदय ने सभी को जागरुक करते हुए कहा आसपास की गंदगी साफ करके भारत माता की सच्ची सेवा की जा सकती है । स्वच्छता की शुरुआत परिवार, मोहल्ला, गांव शहर व कार्य स्थल को साफ करके करें, सभी को सफाई द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण यादव ने किया।
रिपोर्ट : संवाददाता विशाल वर्मा