नकली केसरिया तंबाकू फैक्ट्री पर खाद्य विभाग कार्रवाई फैक्ट्री सील

फिरोजाबाद में नगली केसरिया तंबाकू शिकायत पर खाद्य विभाग की कार्रवाई फैक्ट्री से दो नमूने लेकर भेजें गए प्रयोगशाला लैब

बतादें मिलावटखोर अधिक मुनाफाखोरी के चक्कर में आए दिन आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक तंबाकू व्यापारी के यहां कार्रवाई कर छुहारे की गुठली और हानिकारक केमिकल सुपारी के छिलके से तैयार हो रही है भारी मात्रा में नकली केसरिया तंबाकू को मौके से बरामद किया है खाद्य सहायक अभियंता डॉ सुधीर कुमार ने बताया काफी दिनों से सिरसागंज क्षेत्र स्थित अवनीश कुमार की फैक्ट्री में हानिकारक केमिकल्स को लेकर नकली केसरिया तंबाकू तैयार की शिकायतें मिल रही थी
वही शिकायत के आधार पर मोके से सुपारी व लौंग के साथ 150 बोरी सुपारी छिलका मोके बराबर कर टीम ने तंबाकू सुपारी के दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला लैब भेज कर फैक्ट्री को सील किया गया सहायक आयुक्त ने मीडिया को जानकारी में बताया है छुहारे की गुठली व लाल रंग के
पिपरमेंट लौंग की लकड़ी के अलावा हानिकारक केमिकल से केसरिया तंबाकू तैयार की जा रही थी इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह सुनील शर्मा राहुल शर्मा जितेंद्र यशपाल शामिल रहे

सिरसागंज से सचिन जैन, फिरोजाबाद

Author Profile

skhnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *