फिरोजाबाद, होटल गर्ग फिरोजाबाद में आयोजित बैठक में प्रदेश सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन एवं इंडियन सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन के पदाधिकारियों के समक्ष जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में चैयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी एवं फाइनेंस चैयरमैन अनिल गर्ग की अध्यक्षता में इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन के टेक्निकल चैयरमैन मौ०शाहिद खान भोपाल सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला फिरोजाबाद सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:
चैयरमैन: प्रदीप मित्तल पम्मी
फाइनेंस चैयरमैन: अनिल गर्ग
अध्यक्ष: मुकेश कुमार गुप्ता मामा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: एनसी बंसल, अतुल जैन, डीसी गुप्ता, डॉ मयंक भटनागर, डॉ अमित अभिषेक मितल
उपाध्यक्ष: नीरज अग्रवाल, सतीश चंद्र जैन, अमन मोटर्स, उमेश उमेश शर्मा, सल योगेश मित्तल
जनरल सेक्रेटरी: अनिल लहरी
आयोजन सचिव: कान्ता होटल मधुर दैत्त बसल, राहुल शर्मा, सुधीर सिंह
संयोजक: कामरान खान, रुपेश अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह यादव, जीते तारिक अली, वकार अहमद
जूनियर सहसंयोजक: फरहान
सीनियर कृष्ण मोहन यादव, महेंद्र तेलंग, नाजिम पटेल, प्रशांत महेश्वरी, देवेंद्र वर्मा
संयुक्त सचिव: निशांत खरे, उमेश तुली, राकेश कुलश्रेष्ठ, पालू गुप्ता
कोषाध्यक्ष: संजय बंसल टिल्लू
महिला संयोजिका: श्रीमती अनुपम शर्मा, नंदनी आई० वे०, श्रीमती कल्पना राजोरिया, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती मीनू अरोड़ा
ऑडिटर: पवन अग्रवाल सी०ए०
बैठक में निर्णय लिया गया कि दिसंबर जनवरी माह में इस वर्ष महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एवं पुरुष सॉफ्टवॉल ऑल इंडिया क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें आठ राज्यों की महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम और आठ राज्यों की पुरुष सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने से जिला फिरोजाबाद में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को प्रोत्साहित किया जाएगा और जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट की प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।