जन आधार कल्याण समिति के 11वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर और मासिक धर्म स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

फिरोजाबाद में जन आधार कल्याण समिति के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और मासिक धर्म स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम शामिल थे।

पहले दिन, जिला स्वास्थ्य समिती की टीम ने छात्राओं के खून की निःशुल्क जांच की और आयरन, मल्टी विटामिन आदि औषधियों का वितरण किया। दूसरे दिन, समाज सेविका/महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा और एलएमओ डॉ. प्रियंका पाण्डे ने स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुक किया, जबकि टीबी चैम्पियन शालिनी सागर ने क्षय रोग के प्रति जागरुक किया।

इस दौरान, निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के आगरा जोनल कोर्डिनेटर डॉ. अमित गुप्ता के सहयोग से सैनिटरी (नैपकिन) पैड का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र प्रकाश जैन और जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहे।

Author Profile

prashant vashishtha
prashant vashishtha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *