फिरोजाबाद। जन आधार कल्याण समिति के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या सोनम सेठ की अध्यक्षता में संस्था द्वारा पेमेश्वर गेट स्थित श्रीमती रेवती देवी बालिका इण्टर कॉलेज में दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पहले दिन जिला स्वास्थ्य समिती की टीम ने छात्राओं के खून की निःशुल्क जांच कर आयरन, मल्टी विटामिन आदि औषधियों का वितरण किया गया। दूसरे दिन समाज सेविका/महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा एवं एलएमओ डॉ.प्रियंका पाण्डे ने स्वास्थ्य व मासिक धर्म स्वच्छता तथा टीबी चैम्पियन शालिनी सागर ने क्षय रोग के प्रति जागरुक किया। निफा के सहयोग से सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र प्रकाश जैन एवं जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- CountrySeptember 9, 2024फिरोजाबाद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
- CountrySeptember 8, 2024राम कथा का भव्य आयोजन श्री छैला बिहारी गेस्ट हाउस में
- CountrySeptember 8, 2024फिरोजाबाद में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन
- CountrySeptember 6, 2024इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में कराएं वृद्धि:- डीआईओएस