हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया गया तथा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मिश्रित आबादी/संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी सतत निगरानी रखते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी से अपील की गई कि किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे, जिससे जनपद में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलायें, अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।