फिरोजाबाद
जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलती ट्रेन में गेट पर बैठे मोबाइल चला रहे यात्रियों पर पत्थर व डंडा फेंककर मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। गिरोह में शामिल 5 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे चलते ट्रेन में यात्रियों को निशाना बनाते थे। पत्थर मारकर यात्रियों को चोटिल कर उनके हाथ से गिरा मोबाइल उठाकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
कार्रवाई करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

जीआरपी क्षेत्राधिकारी (इटावा) उदय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।