फ़िरोज़ाबाद में जिला सॉफ़्ट बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑल इंडिया सॉफ़्ट बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष टीम का आयोजन एस आर के कॉलेज के ग्राउंड में किया जिसमें महिला शक्ति द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी जोकि उत्तर प्रदेश की टीम की महिला प्राची कुमारी को अवार्ड देकर व नक़द धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया ।

अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने बताया कि नारी सशक्तिकरण की बात को संज्ञान में रखकर  खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए और सामाजिक बदलाव जैसे खेल के क्षेत्र में महिलाओं का खेलना ताकि अच्छे महिला खिलाड़ियों की पहचान हो सके और उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके । जैसे जैसे महिलाएँ शिक्षा करियर और अपनी ज़िंदगी के फ़ैसले लेने में  सक्षम होती जाएगी वैसे वैसे खेल के क्षेत्र में भी उनकी एक अलग ही पहचान बनेगी ।
प्रशासनिक निर्देशिका गर्ग ने बताया कि इस चैंपियनशिप में कई राज्य जैसे जम्मू कश्मीर राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश झारखंड की महिला टीमों ने भाग लिया है
वित् निर्देशिका दीपा अग्रवाल ने कहा कि यदि राज्य स्तर पर इस तरह के खेलों का प्रदर्शन होगा तो वह दिन दूर नहीं जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की महिलाएँ आगे होंगी ।
पूर्व अध्यक्ष नीता गुप्ता ऊषा पाराशर पूनम गुप्ता मोनिका रानी वाला निशा गुप्ता नीतू तनु गौरी सरिता आदि की उपस्थिति सराहनीय रही ‎