फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/ जिला अस्पताल में आज वेतन वृद्धि, दो माह से वेतन ने मिलने को लेकर हड़ताल करते हुए घरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी को प्रचार्य द्वारा आश्वासन देकर समाप्त कराया।
सोमवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में तैनात बार्ड बाॅय, वार्ड आया/लैब अटैण्डेन्ट वेतन वृद्धि/दो माह से वेतन न मिलने की माॅग को लेकर धरने पर बैठ गये। हडताल के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, तीमारदार अपने मरीजों को स्वय इधर से उधर ले जाते हुए दिखायीख् दिये। धरने पर वैठे स्वास्थकर्मीयों ने बताया कि हमको अवनि परिधि कम्पनी द्वारा 2019 से लगाया गया है। तब से निरन्तर सेवा दे रहे है। विगत सत्र में हमारे मानदेय का कम्पनी ने 11772 रूपये माह का टैण्डर लिया था। लेकिन हम को 7551 रूपये मानये माह में मिल रहा है। वाकी बचे पैसे का पता नही चल रहा। लेकिन फिर भी दो माह से वेतन नही मिला है।, वेतन वृद्धि की बात दूर है। हम लोगों की माॅग है कि 2019 से वेतन वृद्धि नही इुई इसकी जाॅच होनी चाहिये, नबम्बर, दिसम्बर माह का वेतन बढ कर मिलना चाहिये, श्रम विभाग के अनुसार हर छ माह में वेतन वृद्धि आदि है। धरने पर बैठे लोगों में अजय कुमार, अंजूदेवी, अनिल, आमिर खान, आसिफ अली, आकाश गुप्ता, अमन मिश्रा, अश्वनी कश्यप, दीपक कुमार, धर्मवीर, दिलीप आदि दर्जनों लोग थे।
बाक्स
अपनी स्क्यूटी चलाकर अस्पताल पहंुचे सीएमएस
फिरोजाबाद स्वाथ्यकर्मीयो की हडताल के चलते सीएमएस का चालक भी हडताल पर चला गया। जिसको लेकर सीएमएस डा0 नवीन जैन को अपनी स्क्यूटी को खुद ही चलाकर आना पडा।