हाथरस।श्री दाऊजी राजकीय मेला हाथरस के रिसीवर शिविर में दिनांक 17 सितंबर को सुबह 10:00 से 1:00 तक हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम होगा । जिसमें जनपद भर के कक्षा 5 ,8, 10 एवं 12 के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिनके हिंदी विषय में 80% अंक से अधिक होंगे ।सर्वाधिक अंक वाले पांच छात्र-छात्राओं को हिंदी शब्दकोश भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल ने अपील की है कि छात्र-छात्रायें अपनी अंक तालिका की छाया प्रति सुबह 10:00 से 10:30 तक शिविर में आकर हमारे पास जमा कर दें।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालयों के हिंदी प्रवक्ता, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं कई हिंदी विद्वान आमंत्रित किए गए हैं।हिंदी सेवियों का भी सम्मान किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल ने सादाबाद से जयप्रकाश पचौरी , हाथरस से देवेश सिसोदिया एवं सासनी से शायर हनीफ संदली,और मैडू से बब्बी पंडित को सहसंयोजक नियुक्त किया है।