गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण माह पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


———————————–
दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा डॉ० नूतन राजपाल एवं सुश्री नीतू सिंह कुशल निर्देशन में श्रीमती शिखा यादव द्वारा आज 30/09/24 को पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने हेतु पोस्टरप्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में स्नातक एवं परा स्नातक स्तर पर गृह विज्ञान विषय की कुल 30छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी ने पोस्टर में अपनी अद्भुत कला कौशल का प्रदर्शन किया।
नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में प्रो० विनीता गुप्ता एवं प्रो० विनीता यादव ने सर्वसम्मति से निर्णय देकर कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान किया।
प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं में कु० भावना प्रथम, कु० श्वेता शर्मा द्वितीय,कु०शिवा एवम् शिवांगी कुशवाह तृतीय,तथा कुमारी  लक्ष्मी,विदुषी कटारा एवं हिमांशीने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। छात्राओं के सराहनीय एवं प्रशंसनीय रचनात्मक गतिविधियों से प्रभावित होकर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने उनकी भूरी- भूरी प्रशंसा की तथा आयोजक मंडल को बधाई दी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती अंजलि यादव, एवं श्री वीरेश यादव का विशेष सहयोग रहा।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *