किसानों के बैठक में लखनिया दरी पार्किंग वसूली, अस्थाई टोल प्लाजा को लेकर छाया रहा मुद्दा, किसानों के बैठक में सिंचाई से सम्बंधित समस्याओं को जेई को कराया अवगत

मीरजापुर। डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति और भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर की संयुक्त बैठक अहरौरा बांध डाक बंगला पर गुलाब सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सिंचाई से संम्बधित बैठक में तय हुआ कि संबंधित नहरो को खोलने से पूर्व टूटी फूटी नहरो का मरम्मत व सफाई करा दी जाए, नहरो के संचालन के संदर्भ में तय हुआ कि अगर वर्षा नहीं होती है तो 5 अक्टूबर 2024 से बांध को सिंचाई के लिए खोल दिया जाएगा, अगर वर्षा हो जाती है तो समय में परिवर्तन किया जा सकता है, ममनिया लिफ्ट कैनाल से जब तक टेल तक सिंचाई नहीं हो जाती तब तक चलाया जाए व पटिहटा माइनर पर ममनिया से एकली तक लाइनिंग का कार्य कराया जाए, भाईपुर फिडर को पूर्ण क्षमता के साथ चलाया जाए।
लखनिया दरी अहरौरा मे ठेकेदारी के नाम पर मोटरसाइकिल से 20 रुपये, फोर व्हीलर से 50 रुपये और बस से 100 रुपये वसूली सड़क पर बैरियर लगाकर की जा रही है, जिसका भारतीय किसान यूनियन पुरजोर विरोध करती है, प्रशासन से मांग करते है कि उसको तत्काल हटाया जाए।
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग SH5A पर वनस्थली महाविद्यालय के पास लगा टोल 20 किलोमीटर के दायरे के किसानों के लिए सर दर्द बना हुआ है, जिस पर किसानों ने 77 दिन धरना चला चुके हैं उसको जिला प्रशासन हटवाने का कार्य करें।
अहरौरा कृषि मंडी समिति मे धान क्रय केंद्र खोल दिया जाए और 6 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले किसान मजदूर महापंचायत और किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जन्म दिवस समारोह में अधिक से अधिक किसानों को चलने का आह्वान किया गया।
इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह, अवधेश नारायण सिंह, रमेश सिंह अन्नदातामंच, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, गोपाल दास गुप्ता, योगेश सिंह, सुजींद्र मौर्य के साथ जेई ओमप्रकाश राय, जेई अश्वनी, जेई मनोज कुमार के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *