सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम में पेंटिंग में आरिफा, निबन्ध में एकता और सम्भाषण प्रतियोगिता में दक्षिणा ने मारी बाजी


फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एम जी बालिका इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सरिता यादव, नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी और अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ श्रीमती कामिनी राठौर, महापौर फिरोजाबाद, जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, सरिता यादव, अशोक अनुरागी और अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। उसके उपरांत विद्यालय की शिक्षकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया।
कामिनी राठौर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर तक चलेगा। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने स्वच्छता के विभिन्न रूपों व्यक्तिगत, सामुदायिक आदि की व्याख्या करते हुए सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने सभी को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ ग्रहण करते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं की कला प्रतियोगिता में कु आरिफा प्रथम, कु अनुष्का कुलश्रेष्ठ द्वितीय एवं कु सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 एवं 10 की बालिकाओ की निबन्ध प्रतियोगिता में कु एकता प्रजापति प्रथम, कु आस्था गुप्ता द्वितीय एवं कु प्रांजल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 एवं 12 की सम्भाषण प्रतियोगिता में कु दक्षिणा गुप्ता प्रथम, कु वीनू द्वितीय और कु माहेनूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन श्रीमती रेखा रानी सागर, भावना तिवारी, करुणा गुप्ता, भारती अग्रवाल, सीता सिंह, शशिबाला जादौन, बबिता यादव, फराह यास्मीन और रंजना अग्रवाल ने किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने एवं आभार अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम में चार्ली बघेल, श्रीमती ममता शर्मा, अंजली शुक्ला, अंजू गुप्ता, लवी परिहार, पीयूष अग्रवाल, विशाल गुप्ता, नीरज जैन आदि उपस्थित रहे।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *