इस तरह दे अपने पितरों को श्रद्धांजलि, असहाय लोगों को करायें भोजन

फ़िरोज़ाबाद। आज अपना घर आश्रम फिरोजाबाद में टाइगर ग्रुप फिरोजाबाद के परिवार के सभी सदस्यों ने स्वर्गीय श्री भानु किशोर गुप्ता जी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आश्रम में रहने वाले ईश्वर के नाम से संबोधित किये जाने वाले प्रभुजीयो को अपने हाथों से भोजन परोस कर खिला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
अपना घर आश्रम फिरोजाबाद के अध्यक्ष अनिल गर्ग महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा, अनिल लहरी ने टाइगर परिवार एवं समस्त श्राद्ध पक्ष में भोजन कराने वाले अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया,
अनिल लहरी ने बताया कि अपना घर आश्रम फिरोजाबाद में जब से श्राद्ध प्रारम्भ हुए हैं जब से बहुत लोग अपने पितरों को भोजन कराने अपना घर में ईश्वर के नाम से पुकारे जाने वाले प्रभुजी को भोजन कराने हर रोज आकर ,ईन असहाय लाचार लावारिस को भोजन कराने आ रहे हैं।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *