कई दुकानों से जिलाधिकारी द्वारा स्वंय हटवाया गया अतिक्रमण
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल मेें आगामी 02/03 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्याचल पहंुचकर प्रमुख मार्गो व गलियों में व्यवस्थााओं, बैरीकेटिंग एवएं गंगा घाट पर स्नान हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कोतवाली मार्ग से निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सड़को पर दुकान बढ़ाकर लगाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सड़को अतिक्रमण करने वाले तथा दुकान के सामने डस्टबिन न रखने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे से निरीक्षण में जो दुकान सड़को पर बढ़ाया हुआ मिलेगा उसको नवरात्र के दौरान बन्द भी कराया जा सकता हैं। उन्होंने सभी दुकानदारो से यह भी कहा कि अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखते हुए सफाई भी रखे तथा आने वाले ग्राहको को भी किसी प्रकार निष्प्रयोज्य सामान डस्बबिन मे ही फेकने हेतु जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों के सामने मात्र ढाई फीट फाइबर/टीन का शेड लगाए, पन्नी लगाने वालो के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने दर्शनार्थियों के सुविधा हेतु लगाई ला रही स्टील की रेलिंग/बैरीकेटिंग, मन्दिर के अन्दर व परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। पक्का घाट मार्ग पर भी अतिक्रमण हटवाते हुए गंगा नदी घाटो पर की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए बोरियों में बालू भरकर जहां आवश्यकता हो रखा जाए ताकि दर्शनार्थियों को कीचड़ आदि निजात मिले व स्नान करने में सुविधा हों। न्यू वी0आई0पी0 मार्ग पर कई दुकानोंदारो से अतिक्रमण हटवाते हुए डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि पूरे मेला क्ष्ेात्र सहित प्रमुख मार्गो व गलियों की बेहतर साफ सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं राजकीय निर्माण के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।