अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग
मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 02/03 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों व पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होंने ने नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के लिए उपलब्ध कराए गए बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, ताकि शेष धनराशि अग्रसारित की जा सकें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले मेला की भाति इस वर्ष भी दर्शनार्थियों के सुविधा के दृष्टिगत बैटरी मोटर वैन का संचालन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपने ड्रेस में ही ड्यूटी पर पहुंचे। पार्किंग की व्यवस्था के बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा बताया गया कि 10 लोगो को नोटिस जारी कर दिया गया हैं, एस0आई0 ट्रैफिक के द्वारा अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में मुझे जानकारी नही है जिस पर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि एस0आई0 ट्रैफिक से समन्वय स्थापित करते हुए तीन दिवस में पार्किंग व्यवस्था पूर्ण करा ली जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भैरव कुण्ड जाने वाले रास्ते में साफ सफाई नियमित कराए ताकि गंदगी न होने पाए। अपर जिलाधिकारी ने मेला से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा सभी अधिकारी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जो कार्य आवंटित किए गए है मेला के पूर्व किसी भी दशा में पूर्ण करा लें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशान न होना पड़े। नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, गलियों व नालियों की सफाई, विभिन्न घाटों व मन्दिरों पर बैरीकेटिंग, अस्थायी/स्थायी शौचालय, घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु समुचित स्थान, मेला क्षेत्र में दुर्गंध युक्त नालियों की सफाई व दवा का छिड़काव, आवारा पशुओं को पकड़वाने हेतु व रस्सा की व्यसवस्था, रेट लिस्ट लगवाना, गंगा किनारे विद्युत प्रकाश व्यवस्था तथा दर्शनार्थियों की सुविधार्थ विभिन्न प्रकार के दिशासूचक फ्लैक्सी बैनर आदि की व्यवस्था अपने-अपने क्षेत्र में समय से पूर्ण करा लें सफाई कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी तथा मन्दिर पर लगाए गए सफाई कर्मियों के शिफ्टवार नाम व मोबाइल नम्बर के फ्लैक्सी लगवाना भी सुनिश्चित किया जाए। मेला के दौरान अस्थायी ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था, अनवरत विद्युत व्यवस्था, दुकानदारों को एल0ई0डी0 बल्ब लगाने हेतु जन जागरूकता अभियान कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई को अपने-अपने क्षेत्रो में सड़को की मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए। नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकारण तीनों मन्दिरों की रंगाई पुताई, बुकलेट तैयार करना, तीनों मन्दिरों की विद्युत उपकरणों की व्यवस्था, सी0सी0टी0वी0 कैमरा व मानिटरिंग सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था तथा मेला अवधि में मन्दिर को प्राकृतिक फूलो से सजावट का कार्य का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।