निष्क्रीय सहकारी समिति को किया गया सक्रिय

क्षेत्र के किसानों को मिलेगा यूरिया डाई किसान खुश

मीरजापुर। विकासखंड नारायणपुर के टेडूआ साधन सहकारी समिति जो 25। वर्षों से निष्क्रीय चल रहा था उसकी सक्रियता के लिए निरंतर प्रत्यंत रहे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मिर्जापुर विपिन कुमार सिंह एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी चुनार ओमप्रकाश यादव सहायक विक्रय अधिकारी सहकारी राजेश कुमार सिंह जिला सहकारी बैंक के मैनेजर चंद्रशेखर सिंह तथा टेडुआ साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष चंदा देवी का संयुक्त प्रयास से गुरुवार को एक ट्रक यूरिया खाद समिति को उपलब्ध कराया गया इस दौरान समिति के अध्यक्ष चंद्रा देवी किसान राजेंद्र यादव किसानों को वितरण कर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर किसान महेश कुमार रविकांत राय, कमलेश सिंह का 0 जोन अध्यक्ष,सूर्य यादव ,सौरभ गिरी ,विवेक पुरी ,अरविंद ,एवं क्षेत्र के किसान विधान सभा सचिव अपना दल एस डॉक्टर सूरज कुमार ,कमलेश सिंह श्रीकांत पटेल ,प्रधान शाहपुर बाबूलाल तमाम किसान मौजूद रहे इस दौरान समिति के सचिव राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि समिति संचालन के महत्वपूर्ण कार्य में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता विंध्याचल मंडल मिर्जापुर एवं बैंक सचिव जिला सहकारी बैंक का योगदान सारणी रहा सचिव द्वारा बताया गया कि समिति में खाद वितरण होने से किसानों में खुशी की लहर है

Author Profile

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *