अ भा स मजदूर कांग्रेस की अनिश्चितकालीन काम बंद हडताल शुरू

 हाथरस।  अखिल भारतीय सफाई मजूद कांग्रेस के बैनरतले नगर पंचायत सासनी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिनांक नौ सितंबर दिन सोमवार से अपनी कामबंद हडताल शुरू कर दी है।
सोमवार से हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने दो दिन पूर्व भी नगर पंचायत से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई थी। मगर नगर पंचायत ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियांे ने कामबंद हडताल शुरू कर दी। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उन्होंने दर्जनभर अधिकारियों और मंत्रियों को एक पत्र लिखकर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। और समस्या समाधान कर समय देते हुए काम बंद हडताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी। मगर उनकी समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन कामबंद हडताल पर जाना पडा।  हडताल पर प्रदीप बाल्मीक, अशोक चैहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, आदि मौजूद थे।
Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *