फिरोजाबाद, 03 सितंबर 2024 – जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मीडिया कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में जानकारी दी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और आवास विहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण किया जा रहा है और पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा। पात्रता के मानकों में आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा और भीख मांगने वाले परिवार, जीवन यापन करने वाले परिवार, हाथ से मैला ढोने वाले और आदिम जनजातीय समूह शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में नई सिरे से सर्वे होगा और दो महत्वपूर्ण बदलाव भी लाए गए हैं। पहले जिन व्यक्तियों की प्रतिमाह औसत आय 10000 होती थी उनको इसका पात्र नहीं माना जाता था परंतु अभी सीमा को बढ़ाकर 15000 कर दिया गया है। साथ ही पहले दो पहिया वाहन रखने वालों को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता था परंतु अब उन्हें इस सीमा से बाहर कर दिया गया है।
Author Profile
Latest entries
- CountrySeptember 9, 2024फिरोजाबाद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
- CountrySeptember 8, 2024राम कथा का भव्य आयोजन श्री छैला बिहारी गेस्ट हाउस में
- CountrySeptember 8, 2024फिरोजाबाद में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन
- CountrySeptember 6, 2024इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में कराएं वृद्धि:- डीआईओएस