फिरोजाबाद।
आज दिनांक 7 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर श्रीमती कामिनी राठौर ने 14वें वित्त, 15वें वित्त एवं एन-कैप (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) के तहत वार्ड सं० 29 प्रकाश नगर में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। यह कार्य शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भूमिपूजन के तहत
बबलू की टाल से संतोष होते हुए गिर्राज फौजी तक तथा सुभाष से सत्यप्रकाश बघेल तक RCC नाली एवं CC सड़क निर्माण कार्य (अनुमानित लागत ₹72,69,143)
प्रकाश नगर में सतेन्द्र फौजी से कृष्णा राठौर तक, दिलीप से राजकुमार तक तथा गुड्डी देवी से माया देवी होते हुए ट्यूबवेल तक RCC नाली व CC सड़क निर्माण कार्य (अनुमानित लागत ₹51,28,698.53)
का शुभारंभ किया गया।
महापौर श्रीमती कामिनी राठौर ने कहा कि उनका लक्ष्य फिरोजाबाद को एक आदर्श और विकसित शहर बनाना है। उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यातायात सुगम होगा, पैदल यात्रियों को सुरक्षा मिलेगी और नागरिकों को बड़ी राहत प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
महापौर ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की कि निर्माण कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप पूरे कराए जाएँ। यदि किसी ठेकेदार या फर्म द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो इसकी शिकायत संबंधित क्षेत्रीय अवर अभियंता/सहायक अभियंता/अधिशासी अभियंता/मुख्य अभियंता या नगर आयुक्त से की जाए।
इस अवसर पर
टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, सदस्य गौसेवा आयोग रमाकांत उपाध्याय, सत्यवीर गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद ऊषा देवी राठौर, डीपी सिंह राठौर, उदय प्रताप सिंह, अनुपम शर्मा, के.के. गांधी, प्रमोद बघेल, योगेंद्र यादव (बाबा), लायक सिंह शंखवार, देशदीपक गुप्ता, सोबरन जाटव, गुड्डा पहलवान, राधेश्याम कुशवाहा, आकृति सहयोगी, गैंदालाल राठौर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

