
सुभाष चौराहे पर आटो और ठेल की वजह से लगने वाले जाम को कम करने के लिए फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग बनाई गई है। जहां आटो चालकों को आटो खड़ा कर सवारियां भरने और उतारने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को एसडीएम अंकित वर्मा ने चौराहे का निरीक्षण किया और कहा कि यदि कोई आटो चालक सड़क पर आटो खड़ा कर सवारियां भरता दिखेगा तो उसके विरुद्ध सीज और चालान की कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राखी शर्मा और ईओ आशुतोष त्रिपाठी भी मौजूद थे। एसडीएम ने आटो स्टैंड का निरीक्षण किया और आटो चालकों को निर्देश दिए कि वे सड़क पर आटो खड़ा न करें और निर्धारित पार्किंग में ही आटो खड़ा करें।
नियम:
- आगरा और एटा रोड पर चलने वाले आटो आगरा रोड पर फ्लाईओवर के नीचे खड़े होंगे।
- फिरोजाबाद और स्टेशन रोड के आटो फिरोजाबाद रोड पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे।
- आटो चालकों के लिए पार्किंग में घुसने और बाहर निकलने का रूट भी तय किया गया है।
एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि कोई आटो चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके आटो को सीज कर दिया जाएगा।